श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर व देवप्रयाग क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए एसडीएम कीर्तिनगर ने पहल की है। उन्होंने इसके लिए पेयजल निगम, जल संस्थान व ऊर्जा निगम को आपसी सामंजस्य बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा आपसी सामंजस्य रहने से लोगों को होने वाली दिक्कतों से नहीं निजात मिलेगी। इसके लिए उन्होंने तीनों विभागों की मंगलवार को बैठक भी बुलाई है। एसडीएम कीर्तिनगर अजयवीर सिंह देवप्रयाग व कीर्तिनगर क्षेत्र में उपभोक्ताओं द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों को लेकर गंभीर हैं। कई बार उन्होंने सबंधित पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया है। इस दौरान उनके संज्ञान में पेयजल निगम, जल संस्थान व ऊर्जा निगम के बीच आपसी सामंजस्य न होने के कारण पेयजल दिक्कतें बढऩे का भी प्रमुख कारण उजागर हुआ है। क्षेत्र के लोगों की ओर से भी इस संदर्भ में बराबर शिकायतें की जा रही हैं। जिसके समाधान के लिए उन्होंने तीनों विभागों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश भी दिए हैं। एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को इस संदर्भ में बैठक बुलाई गई थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उक्त बैठक नहीं हो पाई। जिसके कारण बैठक आज मंगलवार को होगी। कहा बैठक में अधिकारियों से पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाए जाने पर विशेष चर्चा होगी।