हिमाचल प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश से जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह धर्मशाला के भागसू में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए है| कई लोगों की गाड़ियाँ बह गई है और कई होटलोंव घरों में भी पानी भरने लगा है। ऐसे में पीएम मोदी ने कहा कि हम हिमाचल में उत्पन्न हो रही स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे है| वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से बात की है। राहत कार्यों के लिए की टीमें शीघ्र वहाँ पहुँच रही हैं। गृह मंत्रालय स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहा है। केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी।

