अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान हुआ तेज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक- 21.12.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में इंटरसेप्टर प्रभारी अल्मोड़ा सुमित पाण्डे मय कानि0 ललित बिष्ट, कानि0 हेमन्त धपोला, थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 श्री हरविन्दर सिंह, कानि0 ललित व प्रभारी थाना चौखुटिया सचेन्द्र यादव, कानि0 रजनीश वर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा इंटरसेप्टर प्रभारी, थाना द्वाराहाट व थाना चौखुटिया पुलिस टीम* द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले *कुल 70 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 40,500 रुपये नगद* जुर्माना वसूला गया। जिसमें ओवर स्पीड व ओवरलोडिंग माल वाहक में 07 लोगो के विरुद्ध कोर्ट का चालान किया गया हैं।

