नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में सात दिन का लॉकडाउन और बढ़ गया है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान किया है. दिल्ली में छोटी अवधि के लिए लगाए लॉकडाउन के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात चिंताजनक बने हुए हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला लिया.
गाइडलाइंस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है केजरीवाल ने कहा, ‘सभी ने लॉकडाउन को बढ़ाने की सलाह दी. ये एक तरह से आखिरी हथियार है कोरोना से लड़ने के लिए, लेकिन जिस तरह कोरोना बढ़ रहे हैं हमें लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है. इसलिए अगले सोमवार 3 मई की सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.’

