अपने वेतुके अनाप-शनाप बयानों के लिए जाने वाले योग गुरु और पतंजलि कंपनी के मालिक बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है।इसके साथ उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि योग कोरोना से होने वाली जटिलताओं से बचाता है। योग और आयुर्वेद का भी अभ्यास करें। बाबा रामदेव और एलोपैथी का विवाद काफी लंबा चला था| निजी और सरकारी चिकित्सानों ने रामदेव के खिलाफ गिरफ़्तारी को लेकर 1 जून को काला दिवस मनाया था। ज्ञात रहे ये वही रामदेव है जिसने हाल ही मैं एलोपैथिक दवाओं पर अंधाधुंध सवाल दागे थे और डाक्टरों पर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी आज अचानक इन्हें ऐलोपैथिक दवाओं और चिकित्सकों पर भरोसा दिखने लगा है

