देहरादून –बड़ी खबर प्रदेश में अब सौ फीसदी क्षमता के साथ चलेगे वाहन, एसओपी हुई जारी
कोविड के केस कम होने के साथ ही अब प्रदेश सरकार पाबंदियो को खत्म कर रही है। इसी के तहत सरकार ने वाहनों में सौ प्रतिशत सवारियों को बिठाये जाने की अनुमति दे दी है। इस सम्बन्ध में परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बुधवार को इसके लिये संशोधित एसओपी जारी कर दी।संशोधित एसओपी आने के बाद अब सार्वजनिक वाहन जैसे बस, टैक्सी कैब, मैक्सी कैब, थ्री व्हीलर ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा आदि वाहन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किये जा सकेंगे। संशोधित एसओपी के अनुसार प्रदेश में सभी सार्वजनिक वाहनों का संचालन अब 100 फीसदी यात्री क्षमता के साथ होगाा। अंतरराज्यीय और अंतर जनपदीय मार्गों पर बस, टैक्सी कैब, मैक्सी कैब, थ्री व्हीलर ऑटो, विक्रम व ई-रिक्शा का संचालन सीट क्षमता के हिसाब से किया जायेगा। लेकिन इसमें साफ किया गया है कि सवारियों को खड़ा करके नहीं ले जाया सकेगा। सभी वाहन स्वामियों को राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से निर्धारित दर पर ही किराया वसूलने को कहा गया है। यात्रियों को अब पहले से निर्धारित किराया ही देना होगा बढ़ा हुआ किराया अब कोई नहीं ले सकेगा

