इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर योग गुरु और पतंजलि के मालिक बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की माँग की है| आईएमए ने रामदेव पर भ्रामक सूचनाएँ फैलाने का आरोप लगाया है| उन्होंने पत्र में माँग कि रामदेव के गलत सूचनाओं वाले अभियान पर रोक लगा दी जाएँ| रामदेव ने एक वीडियो में कथित तौर पर कहा कि वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी 10,000 डॉक्टर और लाखों लोग मारे गए है| वहीं आईएमए उत्तराखंड ने रामदेव के खिलाफ मानहानि का लीगल नोटिस जारी किया है एसोसिएशन ने कहा कि रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते| एसोसिएशन ने आगे कहा कि हम उमके सवालों के जावब देने को तैयार है, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता साबित करें| उन्होंने कहा कि अगर बाबा 15 दिनों के अंदर माफी नहीं माँगेंगे तो उनके खिलाफ 1,000 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया जाएगा|

