*आज का पंचांग वैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि ज्येष्ठ मास दिन 7गते गुरुवार मूसल योग चंद्रमा सिंह राशि में स्थित रहेंगे, राहुकाल दिन 1:30 से 3 बजे तक* *।@@@@@@@ आज का विशेष महत्व@ आज दुर्गाष्टमी एवं बगलामुखी जयंती है आज बारह राशियों का दैनिक राशिफल क्रमश: @@@@@@ मेष राशि++ दिन अनुकूल है आज विशेष लाभ रहेगा पारिवारिक सुख रहेगा अविवाहित लोगों का रिश्तेदार के माध्यम से रिश्ता जुड़ सकता है लेन-देन में लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। @@@@ वृषभ राशि++ दिन मध्यम है मन अशांत रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं सिर दर्द नेत्र विकार संभव है स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें गुप्त शत्रु हावि हो सकते हैैं अपरिचित व्यक्ति पर भरोसा ना करें।@@@@@@ मिथुन राशि+++ दिन अनुकूल है व्यापार में लाभ मिलेगा संतान सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव हैं वाहन सुख मिलेगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख और समृद्धि रहेगी। कर्क राशि+++ हर्ष उल्लास रहेगा आर्थिक विकास के साधन जुटाने में सफलता मिलेगी यात्रा संभव है राज्य पक्ष से लाभ होगा मित्र जुड़ेंगे साहित्य लेखन में रुचि बढ़ेगी महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं।@@@@@@@@ सिंह राशि+++ आज सफलता आपके कदम चूमेगी आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त कर सकते हैं अधिकारी वर्ग के लोग पदोन्नति एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने में सक्षम रहेंगे शत्रु परास्त होंगे।@@@@@@@@@@ कन्या राशि+++ कोई भी काम सोच समझकर ही करें जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें स्वास्थ्य मध्यम रहेगा कानूनी विवादों में फस सकते हैं पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं।। तुला राशि++++ जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा डूबा पैसा वापस मिल सकता है आर्थिक स्वावलंबन योजना बनेगी आत्मविश्वास बढ़ेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा वृश्चिक राशि+++ आज आप कुछ नया करने में सफल रहेंगे मनचाहा प्यार मिलेगा उच्च स्तरीय लोगों से मुलाकात संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा दिन अनुकूल है। धनु राशि+++ आज आप दृढ़ निश्चय कर कोई भी काम कर सकते हैं पारिवारिक सुख रहेगा आर्थिक विकास होगा पैतृक संपत्ति मिल सकती है प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी यात्रा संभव। मकर राशि+++ यात्रा स्थगित कर देना आप के हित में है वाहन संचालन में सतर्कता रखें स्वास्थ्य का ध्यान रखें गुप्त शत्रु हावि हो सकते हैं निराशा रहेगी।@@@ कुंभ राशि+++ आज एक नई उर्जा से परिपूर्ण रहेंगे स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक साधन जुटाने में सफलता मिलेगी कोई करीबी आपको मदद कर सकता है साहित्य लेखन में रुचि बढ़ेगी। मीन राशि+++ दिन आपके लिए ठीक है आप आज कुछ अच्छे कार्य निपटाने में सफलता प्राप्त करेंगे मनचाही सफलता हासिल होगी सुखद वातावरण रहेगा स्वभाव निर्मल रहेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी निवेश करने के लिए दिन अनुकूल है।।@@@@ आज का विशेष उपाय++++++ आज आप सभी देवी माता की पूजा करें मां बगलामुखी साधना कर जीवन में असंभव को संभव कर सकते हैं घर पर हवन यज्ञादि करें घीं का दीपक जलाएं गंगाजल घर के चारों ओर छिड़के ऊं ऐं ह्लीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै नमः इस मंत्र के जप करें सूर्य नारायण को जल चढ़ाएं विशेष लाभ रहेगा। ++ @@@@ वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908 हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल बच्चों के ताबीज आनलाइन अनुष्ठान पूजा अर्चना का संकल्प ले सकते हैं।।

