मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा आदेशित और प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण जी द्वारा निर्देशित सामग्री के अन्तर्गत साड़ी,स्वेटर और शॉल आदि का आज अलचौना ग्राम सभा के पन्खोला टोक में अनुसूचित परिवारों में वितरण किया गया।इस अवसर पर कुमाऊँ संयोजक श्रीमती उमा पढालनी जी,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रगति जैन जी,पूर्व जिला महामंत्री भावना मेहरा जी,श्रीमती निर्मला जी,श्री विद्यासागर जी और किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री ललित कुमार जी उपस्थित रहे।

