देहरादून- दिनांक 7/7/2021 शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिया जिसके तहत आठ जुलाई से कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के स्कूल खोलने के निर्देश किये जारी इस संदर्भ में देर साम तक आधिकारिक आदेश जारी कर दिए जायेंगे हालांकि अभी स्कूल केवल शिक्षकों के लिए खुलेंगे छात्रों के लिए अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के भी निर्देश दिए जाएंगे वही ऑनलाइन पढ़ाई के तहत गूगल प्ले स्टोर से भी छात्रों को पढ़ाई का ऑप्शन दिया जाएगा। छात्रों के लिए स्कूल आने को लेकर शिक्षा मंत्री का कहना है कि इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कर फैसला लिया जाएगा कि आखिर छात्रों के लिए कब से स्कूल खोले जाएंगे। माना जा रहा है कि बहुत जल्द स्कूल खोलने पर भी सहमति बन जाएगी।

