रुडक़ी। पार्षदों की बैठक में बोर्ड से पास विकास कार्यों के निर्माण में होने वाली देरी पर नाराजगी जताई। पार्षदों ने बैठक में पास विकास कार्यों को जल्द शुरू करने की मांग उठाई। नगर निगम के पार्षद कक्ष में मंगलवार को पार्षदों ने बैठक की। बैठक में मौजूद पार्षदों ने कहा कि विकास कार्य की गति लगभग बंद हो गई है, इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी। पार्षदों का कहना है कि बोर्ड की बैठक में उनके द्वारा वार्ड क्षेत्र के लिए पास कराए प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चले गए। पार्षदों का कहना है कि वार्ड की जनता उनसे विकास के न होने का कारण पूछ रही है। लेकिन उनके पास इसको लेकर कोई सही जवाब तक नहीं है। बैठक में मौजूद पार्षदों ने उनके क्षेत्र के विकास कार्य के पास प्रस्तावों को जल्द कराने की मांग की। पार्षदों ने बताया कि निर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक में पास प्रस्ताव को भी आज तक नहीं किया गया है। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि छोटे 86 काम शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बड़े विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। बैठक में पार्षद अनूप राणा, पार्षद नितिन त्यागी, पार्षद शक्ति राणा, पार्षद धीराज सैनी, पार्षद राकेश गर्ग, पार्षद मनोज, पार्षद नवनीत शर्मा, पार्षद मंजू भारती के अतिरिक्त मांगेराम चौधरी, संजय कश्यप, विजय रावत, सोनू कश्यप आदि मौजूद रहे।

