दुर्घटनाओं व जाम को बढावा दे रहे टैम्पो, पुलिस वसूली में मशगूल
सहारनपुर।(आरएनएस) महानगर क्षेत्र की सड़कों पर दौडने वाले अनगिनत टैम्पो की बाढ सी आ गई है। अनाप-शनाप तरीके से सडको पर दौडने वाले टैम्पो दुर्घटनाओं व जाम को लगातार बढावा दे रहे है जबकि पुलिस कर्मी टैम्पो व अन्य गुजरने वाले ओवर लोडिड वाहनों से अवैध वसूली करने में मशगूल रहते हैं।
घंटाघर चैक, घंटाघर बिजली घर के समीप, सपना सिनेमा, देहरादून चैक स्थित थाना जनकपुरी के सामने, बीडी बाजोरिया चैक, विश्वकर्मा चैक, दीवानी तिराहा, कलेक्टेªट तिराहा, हसनपुर चैक, बेहट अडडा, चिलकाना चैक ऐसे प्रमुख स्थान है जहां हमेशा टैम्पो का जमावडा लगा रहता है। हैरतगेंज बात यह है कि इन स्थानों पर टैम्पो ऐसे आडे तिरछे खडे रहते है यहां से गुजरने के लिए पैदल चलने वालों को भी भारी मशक्कत का सामना करना पडता है। इन टैम्पो को व्यवस्थित खडा करने की जिम्मेदारी यातायात कर्मियों व पुलिस की है लेकिन, टैम्पो चालको से महीना वसूलने के कारण पुलिस व यातायात कर्मी इन्हें कुछ नहीं कहते और ये टैम्पो चालक पुलिस कर्मियों व यातायात कर्मियों के सामने ही टैम्पो खडा कर घंटो-घंटो सवारियां भरते नजर आते हैं।
बिना नम्बर के भी सडको पर दौड रहे टैम्पो
सडको पर दौडने वाले अधिकांश टैम्पो ऐसे है जिनमें नम्बर तक नहीं है और कुछ पर है भी तो नम्बर आधे ही लिखे रहते है। वास्तविकता यह है कि जो टैम्पो बिना नम्बर के चल रहे है उनकी मियाद ही समाप्त हो चुकी है और ऐसे में टैम्पो चालको द्वारा आरटीओ विभाग व पुलिस कर्मियों से सैटिंग-गेटिंग कर जो टैम्पो कटिंग में जाने चाहिए उनको भी बैरोक टोक चलाया जा रहा है।
नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर टैम्पो चालको पर लगाम कसने के लिए कायदे-कानून भी बनाये जाते रहे लेकिन, पुलिस द्वारा टैम्पो चालको से की जा रही अवैध वसूली के चलते टैम्पो चालको के लिए बनाये गये तमाम कायदे-कानून बीच में ही दम तोडते नजर आये। करीब नौ माह पूर्व यातायात सीओ द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैठक कर टैम्पो चालको को नियमों का पालन करने के लिए कडी हिदायत दी गई थी। इसमें मुख्य चैराहो पर यातायात पुलिस द्वारा 20 फुट इधर व चैराहे से 20 फुट उधर पीले रंग की पटिटयां खींचकर हिदायत दी गई थी टैम्पो सहित कोई भी वाहन सवारियां बैठाने के लिए उक्त पीली पटिटयों के बाहर खडा होकर ही सवारियां बैठा सकेगा लेकिन व्यवस्था बनने से पहले ही दम तोड गई।
टैम्पो यूनियन के प्रधान दे रहे पुलिस को महीना
महानगर क्षेत्र में टैम्पो चालको की करीब आधा दर्जन यूनियन है और प्रत्येक यूनियन का एक-एक प्रधान है। सू़त्रों की माने तो टैम्पो यूनियन का प्रत्येक प्रधान टैम्पो चालको से प्रतिमाह 300 रूपये से लेकर 500 रूपये तक वसूलता है और ये वसूली का पैसा प्रति माह के हिसाब से सम्बन्धित थाना पुलिस को हजारों रूपये में जाता है जिसके बाद यातायात पुलिस व थाना पुलिस टैम्पों चालको को नहीं छेडती।
ऊपर तक जा रहा पैसा
यातायात पुलिस व थाना पुलिस कर्मी जो पैसा प्रति माह के रूप में टैम्पों यूनियन प्रधानों से ले रही वो पैसा पुलिस के उच्च अधिकारियों तक जाता है। पुलिस के भीतर से छनकर आई खबर के अनुसार जिले के प्रत्येक थाने से पुलिस के आला अधिकारियों को थाना चलाने के लिए मोटी रकम जाती है। चर्चा यह भी है कि पुलिस अधिकारियों को सबसे मोटा पैसा बेहट चैक पोस्ट, थाना सरसावा स्थित शाहजहांपुर चैक पोस्ट व थाना कुतुबशेर व थाना मण्डी से जाता है। बेहट व शाहजहांपुर से पुलिस कर्मी मोटी उगाही करते है जबकि थाना कुतुबशेर व थाना मण्डी खाईबाई के गढ माने जाते है। कुतुबशेर व थाना मण्डी में सबसे ज्यादा खाईबाडी होती है और इन थानों का इंचार्ज मुखबिरों के जरिये सभी खाईबाडो से लाखों रूपये प्रति माह अवैध वसूली कर रहे हैं