अल्मोड़ा- पूर्व दर्जा मंत्री विट्टू कर्नाटक ने बताया कि भैंसियाछाना विकासखंड के सेराघाट से ग्रामसभा पव्या को जाने वाला मोटर मार्ग जो प्रस्तावित था यह मार्ग 5 किलोमीटर स्वीकृत है, राज्य बनने के 21 वर्ष बाद भी अभी तक उक्त ग्राम सभा को सड़क नहीं बन पाई है। आज भी यह गांव 6 किलोमीटर पैदल आवागमन के लिए विशेष तौर पर मरीजों के लिए प्राण घातक साबित हो रहा है, उस मार्ग में कोरोना काल में यदि कोई बीमार हुआ तो उसे डोली में लाने में स्थानीय नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, यही कारण है कि आज भी इस क्षेत्र के लोग सड़क मार्ग के लिए तरस रहे हैं और राज्य सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है।