देश की राजधानी दिल्ली में हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अनुमान जारी करते हुए कहा कि इससे मौसम कुछ वक्त के लिए खुशनुमा हो सकता है, लेकिन अभी कुछ दिनों तक उमस से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बादलों की गरज के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में जुलाई के पहले हफ्ते में ही मानसून सक्रिय होने का अनुमान जताया गया है।दिल्ली और एनसीआर में अगले एक घंटे में बारिश हो सकती है.विभाग के मुताबिक, मौसम की परिस्थितियां बारिश के अनुकूल बन रही हैं। हवाओं की गति भी अनुकूल दिख रही है. दक्षिणपश्चिम मानसून इस कारण गति पकड़ सकता है. राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब के इलाकों में मानसून अगले हफ्ते जोर पकड़ सकता है।

