आजकल देश प्रदेश भर से आए दिन दुष्कर्म की खबरें प्रायः आम हो गई हैं दुष्कर्म के मामलों की खबरें आए दिन सामने आती रहती है ताजा मामला ओखलकांडा से आया है जहां एक कलियुगी मामा ने अपनी नाबालिग भांजी को बनाया अपनी हवस का शिकार और हवस का ऐसा खेल खेला कि भांजी गर्भवती हो गई । लड़की के पेट में दर्द होने पर हल्द्वानी के एक चिकित्सालय में दिखाने परिजनों को पता चला कि लड़की के पेट में सात माह का भ्रुण मृत है । हालांकि किशोरी अब स्वस्थ है ।घटना के बाद पिता ने राजस्व विभाग में मामला दर्ज कर लिया है पटवारी हेमंत वर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है और जांच जारी है किशोरी के पिता के अनुसार आरोपी व्यक्ति उसकी बेटी का रिश्ते का मामा लगता है।गत माह चार मई को जब उनकी बेटी के पेट में दर्द हुआ तो उसे उपचार के लिए हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय लाया गया जहां जांच में पाया गया कि किशोरी के पेट में सात माह का मृत भ्रूण है। उनका कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण व कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण वे समय पर इस प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके। इसलिए इस मामले में अब शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। पटवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल में भी किशोरी के पेट में सात माह के गर्भ की पुष्टि हुई है। मामला जो भी हो आये दिन देव भूमि में इस तरह की घटनाओं से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक चिंताजनक माहौल बना हुआ है।

