भारत में लगातार कम हो रहे हैं. हालांकि, बुधवार यानी 16 जून, 2021 को मंगलवार की अपेक्षा एक दिन में थोड़े ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं।भारत में पिछले 24 घंटे में 62,224 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं और इस दौरान 2,542 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार की सुबह पिछले 24 घंटे में 60,471 नए केस दर्ज हुए थे, जो पिछले 77 दिनों में सबसे कम मामले हैं. मंगलवार की सुबह तक एक दिन 2,726 लोगों की मौत हुई थी।
भारत में पॉजिटिविटी रेट लगातार नौ दिनों से 5 फीसदी के नीचे बना हुआ है. मंगलवार की शाम तक राजधानी दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.32 फीसदी पर आ गया था।

