19 मई, 2021 बुधवार को सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है. आज शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर गिरावट के बाद 48,270 रुपए प्रति ग्राम पर आ गया है. वहीं, सिल्वर फ्यूचर भी आज लगभग 0.61% या 443.8 रुपए प्रति किलोग्राम गिरकर 72,748 पर आ गया.
गोल्ड स्पॉट की आज कीमत 46,650 रुपए प्रति ग्राम चल रही है. वहीं आज वैश्विक कीमतों में आज 1 डॉलर की गिरावट आई है जिससे गोल्ड की इंटरनेशनल स्पॉट कीमतें 1868.9 डॉलर प्रति औंस पर चल रही हैं.

