उत्तर प्रदेश में शनिवार को 825 में से 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के बाद नतीजे आने शुरू हो गए हैं। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 825 में 549 सीटों पर BJP का कब्जा, SP को मिली 73 सीटें कुछ सीटों पर बीजेपी और कुछ पर समाजवादी पार्टी ने मारी बाजी.उत्तर प्रदेश में शनिवार को 825 में से 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के बाद नतीजे आ गए हैं. 825 में से 651 सीटो का रिजल्ट आ चुका है. जिसमें बीजेपी की बड़ी जीत मिली है. 825 में से बीजेपी ने 549 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं एसपी को मात्र 73 सीटों पर जीत मिली. 98 सीटें अन्य के खाते में गईं. वहीं कांग्रेस को मात्र 3 सीट से संतोष करना पड़ा।
ब्लाक प्रमुख के चुनाव में राजधानी लखनऊ की कुल 8 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक चिनहट सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. एटा की तीन ब्लॉक प्रमुख सीटों के चुनाव में दो सीट पर एसपी जीती जब कि एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की।

