देहरादून
बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा दिया है। राज्य में 17 मई तक लॉकडाउन था। 18 की सुबह से यह लॉकडाउन खुलना था लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया है। लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर सरकार ने पहले ही संकेत दिए थे।
रविवार को सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस ओर संकेत करते हुए कहा था कि आने वाले हफ्ते में सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है। इस हफ्ते लगाए गए लॉकडाउन में सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं।

