चम्पावत। पाटी पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को मौनकांडा निवासी राहुल कुमार के पास से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अनिल कुमार और विनोद कुटियाल शामिल रहे।