चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने बाराकोट विकास खंड में तहसील और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। डीएम ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सोमवार को डीएम तोमर ने तहसील के अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए एसडीएम को निर्देश दिए कि जहां पर अभिलेख रखे गए हैं वहां पर सीलन नहीं आनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने समुचित उपाय करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जनता को प्रमाण पत्र सही समय से निर्गत होने चाहिए जिससे कि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियां न हो। उन्होंने आपदा की दृष्टि से तहसील में सारी तैयारियां दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिये। डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वच्छता को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। एमएस डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में 8 बेड हैं और 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं। इसके अलावा 7 बेड की मांग की गई है। डीएम ने सीएमओ को जल्द अस्पताल की मांग को पूरा करने के लिए कहा। इस मौके पर एडीएम टीएस मर्तोलिया, BBएसडीएम आरसी गौतम आदि मौजूद रहे।