गाजिय़ाबाद ,28 जून (आरएनएस)। जिले के लोनी क्षेत्र में बीती रात बदमाशों द्वारा एक परिवार के 4 सदस्यों को गोली मारने का मामला सामने आया। पुलिस के मुताबिक एक परिवार के 4 लोगों को गोली लगने की सूचना मिली जिसमें से 3 लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस की 3 टीमें मामले की जांच कर रही हैं। घटना के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न चौक चौराहों के मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकें।