राधा_जनकल्याण_धर्मार्थ_ट्रस्ट के तत्वावधान मे, फेसबुक ग्रुप अन्तर्राष्ट्रीय_ज्योतिष_शोध_एवं_समाधान द्वारा
तृतीय_ज्योतिष_वेबिनार 22मई2022 को #जूम पर संपन्न हुआ। वेबिनार मे #मुख्य_अतिथि थे,सर्वब्रह्मण_महासभा के अध्यक्ष पंडित_आचार्य_श्री_शुभेश_शर्मन_जी कार्यक्रम का संचालन तनु Babbar ने बहुत ही सरस एवं बेहतरीन संचालन कर सभी का ध्यानाकर्षण किया
वेबिनार मे भाग लेने वाले सभी वक्ताओं एवं सहभागियोंअपना बहुमूल्य समय लगाकर ज्ञान का आदान प्रदान करके वेबिनार को सुपर_डुपर सफल बनाया संचालिका महोदया ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया और बताया कि शुभकामनाओं के संदेश लगातार प्राप्त हो रहे है।
एक विशेष आभार उन सभी का जिन्होंने संस्था की #मुहिम मे धनराशि सहयोग देकर सहयोग किया यह कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक रहा विद्वानों ने अनेक उद्धरणों से ज्योतिष के मर्म को समझाया खाशकर मुख्य अतिथि आचार्य शुभेन शर्मन जी ने इस तृतीय बेबीनार में अपने मधुर एवं प्रतिभाशाली व्याख्यान द्वारा सभी का मन मोह लिया जन्म कुंडली द्वारा रोग निवारण विषय पर अनेक मुर्धन्य विद्वानों ने अपने संबोधन में बहुत सुंदर प्रस्तुति दी साथ ही ज्योतिर्विदों से निवेदन किया गया सभी शुद्ध आचरण कठिन परिश्रम द्वारा जनकल्याण धर्माथ ज्योतिष विद्या का प्रयोग करें सनातन धर्म की व्यवस्था के अनूरूप अपने को साधक बनावे ऐसे ज्योतिष की भविष्यवाणी हमेशा सच होगी कुलमिलाकर यह बहुत सुन्दर कार्यक्रम रहा






