अल्मोडा – यहां से लगभग कुछ दूरी पर चितई मंदिर से थोड़ा नीचे काली धार मोड़ के समीप गंगोलीहाट दिल्ली बस कलवर्ट में जा धंसी। उपरोक्त सूचना के बाद सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी को भी कोई चोट इत्यादि की कोई सूचना नहीं है।यह घटना सुबह लगभग 6 बजे की है चालकर की सूझ बूझसे सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित बच गए। हुआ यों कि तीव्र। मोड़ में ब्रेक न आने के कारण बस कलवर्ट उतर आयी बस नंबर UK07PA3236 है। ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।। बस में लगभग 20 यात्री मौजूद बताऐ जा रहें हैं ।

