अल्मोड़ा, 18 मई 2025 — अल्मोड़ा पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए जनपद भर के थाना क्षेत्रों में रह रहे एकल बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों से उनके घर जाकर मुलाकात की, उनकी कुशलक्षेम पूछी और समस्याओं का समाधान भी किया।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्गों का विवरण थाने में दर्ज रखें और समय-समय पर उनसे संपर्क बनाए रखें।
आज पुलिस कर्मियों ने विभिन्न गांवों का दौरा किया और बुजुर्गों से संवाद स्थापित किया। उन्हें बीट अधिकारी, बीट प्रभारी, थाना सम्पर्क नंबर तथा हेल्पलाइन नंबर 112 की जानकारी दी गई। साथ ही आश्वासन दिया गया कि किसी भी स्वास्थ्य या अन्य आपात स्थिति में वे तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकते हैं, पुलिस हरसंभव सहायता करेगी।
अपने दरवाज़े पर पुलिस को पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे। उन्हें न केवल भावनात्मक संबल मिला, बल्कि सुरक्षा का विश्वास भी। वरिष्ठ नागरिकों ने अल्मोड़ा पुलिस की इस मानवीय पहल की दिल से सराहना की।

