हल्द्वानी, 18 मई 2025 — आज फोनिक्स यूनिवर्सिटी के विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर गजराज बिष्ट ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष से आग्रह किया कि कुमाऊं क्षेत्र में भी कॉलेज की स्थापना की जाए ताकि यहां के छात्रों को भी उच्च शिक्षा और प्लेसमेंट का लाभ मिल सके। उन्होंने यूनिवर्सिटी को निरंतर उन्नति के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजीनियर चिराभ जैन ने भरोसा दिलाया कि उनका संस्थान “गैरंटी प्लेसमेंट” के साथ दाखिला देता है — अगर छात्रों को प्लेसमेंट नहीं मिला, तो पूरी फीस वापस की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को देश की शीर्ष कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाने के लिए दक्ष और अनुभवी फैकल्टी के माध्यम से उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम में हल्द्वानी और कुमाऊं क्षेत्र के अनेक स्कूल संचालक और शिक्षामित्र मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और क्षेत्र में उच्च शिक्षा के ऐसे अवसरों के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया।

