सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में फेरबदल की चर्चाओं के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुँचे है। तीनों नेताओं के बीच बैठक जारी है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की जा रही है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलकर बातचीत की है।