भवाली-मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानीने बताया दिनांक 25 जून को महिला मोर्चा भवाली मंडल द्वारा कुमाऊं संयोजक श्रीमती उमा पढ़ालनी जी की अध्यक्षता में 45 वर्ष पूर्व घटित एक विभत्स दुर्घटना ” इंदिरा सरकार द्वारा अचानक आपातकाल घोषित ” को शांति पूर्ण तरीके से संचालित किया । इस दिन भी मंडल में निवास करने वाले पदाधिकारी एवं उस समय की परिस्थिति से डट कर मुकाबला करने वाले कवि , लेखक श्री महेश कुमार वर्मा जी ( अशांत ) के निवास स्थान पर जाकर उन्हें शॉल द्वारा सम्मानित करने का लाभ प्राप्त किया और उनके द्वारा इतिहास बन चुकी संवेदनशील घटनाओं का श्रवण उनकी वाणी से किया । वे आपातकाल के दौरान जेल में रहे ।आपातकाल के दौरान उन्होंने अपने कटु अनुभवों के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर हमारी कुमाऊं संयोजक श्रीमती उमा पढ़ालनी , मंडल अध्यक्ष वर्षा आर्या , मंडल महामंत्री पौरवी वर्मा , मंडल उपाध्यक्ष ज्योति साह , मंडल मंत्री भगवती सुयाल जी कोषाध्यक्ष पिंकी नाइक , जिला उपाध्यक्ष प्रगति जैन,ऋतु वर्मा की उपस्थिति रही।

