उत्तराखण्ड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार की पहल “मिशन हौसला” जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा है। जहां एक ओर पुलिस कोरोना से लड़ने हेतु दिन रात खड़ी है वही दूसरी तरफ पुलिस अपना मानवता का फर्ज भी निभा रही है।
एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद की पूरी पुलिस टीम जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रही है।
धारानौला निवासी रमा देवी ने मीडिया सैल पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा को फोन कर अपनी परेशानी से अवगत कराया कि उनकी दवा बरेली से आनी है तथा लोकडॉउन होने के कारण कहीं आने जाने की स्थिति में नहीं है, उक्त महिला को दवा की सख्त आवश्यकता थी। सूचना पर पीआरओ एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा बरेली से दवाई मंगवाकर उक्त महिला को दिलवाईं गयी। दवा पाकर उक्त महिला ने मिशन हौसला व अल्मोड़ा पुलिस का आभार प्रकट किया

