आज का पंचांग चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि, श्री राम नवमी, वैशाख मास दिन 8 गते , बुधवार, चंद्रमा कर्क राशि में मेष, सिंह, धनु राशि को दिन प्रतिकूल है राहुकाल दोपहर12 से 1: 30 तक मातंग योग ।। आज का विशेष महत्व —- आप भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का जन्म दिन है।। मेष — दिन मध्यम फलसूचक है सावधानी बरतें वाणी में संयम रखें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें जोखिम ना लें।। वृषभ – दिन शुभ है पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा ।। मिथुन– दिन अनुकूल है आज आप गणेश जी की कृपा से हंसी खुशी अपने कार्य करेंगे स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा।। कर्क —- आप का दिन हर क्षेत्र में सफलता कारक है कोई अच्छी खबर मिलेगी स्वास्थ्य लाभ रहेगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी। सिंह— मध्यम दिन है सावधानी बरतें लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है जल्दी बाजी में कोई निर्णय ना लें स्वास्थ्य मध्यम कन्या— आज भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से भरपूर सहयोग मिलेगा मांगलिक कार्य संभव है तुला — प्रेम प्रसंग में सफलता आय के नए स्रोत बनेंगे भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव है।। वृश्चिक— दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी धार्मिक स्थल के दर्शन होंगे व्यापार में लाभ होगा कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं धनु – स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी आर्थिक उतार चढ़ाव रहेंगे शत्रु पक्ष हावि रहेगा हर कार्य सोच समझकर करें।। मकर – आज मनोरंजन के साधन बढ़ेंगे व्यापार में लाभ होगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कुंभ– धार्मिक स्थल की यात्रा संभव है वाहन सम्बन्धी लाभ रहेगा नयी योजना बनेगी कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी। मीन आज धार्मिक मांगलिक कार्य संभव हैं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वास्थ्य लाभ रहेगा कानूनी विवाद हल होने की संभावना है । आज का विशेष उपाय – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का उपवास करें, गणपति भगवान को दूर्वा अर्पित करें तत्पश्चात शिव जी को श्वेत पुष्प अर्पित करें।। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908

