बनभूलपुरा थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक को सूचना मिली कि बनभूलपुरा क्षेत्र में गाइडलाइन का उल्लंघन कर लाइन नंबर आठ में एक बिरयानी सेंटर खुल रहा है। जहां चोरी छिपे रोज बिरयानी बेची जा रही है। लोग बिरयानी के लिए वहां भीड़ लगा रहे है। फिर क्या था पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच बिरयानी का स्वाद लेने वालों में भगदड़ मच गई। स्वादिष्ट बिरयानी कड़वी हो गई। पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में कई लोगों को चालान कर दिया। साथ ही बिरयानी बेचने वाला का भी चालान कर दिया।

