देहरादून – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।आज सचिवालय में आयोजित होने वाली इस बैठक में अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा और निर्णय हो सकते हैं । सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में आपदा पुनर्वास नीति माध्यमिक शिक्षा में कक्षा 11 व 12 के छात्रों को टेबलेट दिए जाने इसके अलावा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती नियमों में संशोधन किए जाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को फाइनल रूप मिलने की संभावना है। इसके अलावा रोडवेज की आर्थिक स्थिति को सुधारने को लेकर भी कोई प्रस्ताव कैबिनेट में आ सकता है। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री से जनता को भी काफी उम्मीदें हैं ।

