देहरादून मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले कुमाऊं क्षेत्र के जिलों समेत नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार के लिए 25, 26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तकाशी, चमोली, नैनीताल में तीव्र बौछार, बिजली की गर्जना, बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। 25 से भारी बारिश का सिलसिला प्रदेश के कई जिलों में शुरू होने की संभावना है। इसमें कुमाऊं के मैदानी जिलों समेत नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर, गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, तीव्र बौछार और कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 27 को भी राज्य के अनेक हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट है।

