हल्द्वानी -जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु कैम्प कार्यालय हल्द्वानी मे जनसुनवाई शिविर का आयोजन हुआ | जिसमे फरियादियों द्वारा 47 समस्यायें पंजीकृत करायी गयी | जिसमे की प्रमुख समस्याओं में सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, मुआवजा, नहरों की सफाई,लो-वोल्टेज, फीस माफी, लोन देयक समय बढाने’ शस्त्र लाइसेंस आदि से सम्बन्धित 47 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज करायी गई | जिसमे कि अधिकाँश समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया गया व शेष शिकायतों के सम्बन्ध में त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को को निर्देशित किया गया |

