अल्मोड़ा आग की तेज लपट में आने से गर्भवती महिला बुरी तरह झुलस गयी महिला को झुलसते देख पति बचाव में आए और खुद भी झुलस गए क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा दम्पत्ति को अस्पताल लाया गया जहां दोनों का उपचार चल रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमा देवी 25 निवासी बाड़ेछीना पत्नी कैलाश सिंह जो शनिवार की देर शाम खाना बना रही थी। अचानक स्टोव में पिन करते समय तेज आग की लपट के चपेट मे आ गई पति ने जब देखा कि पत्नी आग की चपेट में आ गई वह भागकर बचाने आया और खुद भी झुलस गया