प्रदेश में लगातार दुष्कर्मों की संख्या बढ़ते जा रही है और ज्यादातर दुष्कर्म के शिकार नाबालिग हो रहे हैं इसी तरह की एक खबर उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से सामने आ रही है यहां घर के बाहर खेल रही मासूम को डंपर चालक ने अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया क्षेत्रीय लोगों ने आरोपी की तलाश कर उसे जमकर पीटा पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। घटना के समय मासूम अपनी दादी के साथ ही खेल रही थी यह घटना देर शाम की है जब बालिका खेल रही थी तभी इसी एक युवक वहां पहुंचा और मासूम को अगवा कर फरार हो गया। यह देख उसकी दादी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने आरोपित का पीछा किया लेकिन वह नहीं मिला।रात आठ बजे के करीब मासूम बच्ची रोते हुए घर के पास पहुंची सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, एसआइ मनोज जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही आरोपित की तलाश में पुलिस जुट गई।पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान बंटी ठाकुर के रूप में की है। स्थानीय लोगों ने उसकी खोजबीन करते हुए रम्पुरा में दबोच लिया और उसकी धुनाई कर दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुष्कर्म के आरोपित को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम अहमदाबाद, थाना बिलासपुर, रामपुर निवासी बंटी ठाकुर पुत्र जगदीश ठाकुर बताया।

