केन्द्रीय ऊर्जा आर. के. सिंह ने नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्चुअल उपस्थिति में आपदा प्रभावितों के सहायतार्थ C.S.R के अंतर्गत 7 पॉवर पीएसयू के सौजन्य से संकलित कुल ₹22.5 करोड़ का चेक आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को प्रदान किया। मुख्यमंत्री धामी ने सहायता के लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर में आई आपदा से निपटने के लिए केन्द्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिला। इस अवसर पर केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी मौजूद रहे।