देहरादून अगर मौसम विभाग की मानें तो आज रात पर्वतीय व मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के प्रबल आसार नजर आ रहे हैं जिसके कारण घने कोहरे के अलावा भीषण ठंड भी पड़ सकती है आज रात से ही ठंडा बढ़ने के आसार हैं
मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून और निकटवर्ती अन्य इलाकों में आज रात का तापमान दस डिग्री से कम रहेगा। मौसम केंद्र से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान करीब नौ डिग्री रह सकता है। यानी सुबह—शाम ठंड में इजाफा हो जायेगा। ज्ञात रहे कि सोमवार को रात का तापमान बारह डिग्री के निकट था, जो आज रात तीन डिग्री गिरेगा। जिस कारण धूप में तपिश बहुत कम हो जाएगी ऐसे में विभाग ने एलर्ट जारी किया है

