अल्मोड़ा 24 नवम्बर, 2021 (सूचना)– जिला मजिस्ट्रेट वन्दना सिंह ने बताया कि दिनॉंक 04 नवम्बर, 2021 को सायं लगभग 06ः00 बजे तहसील अल्मोड़ा के राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र चिराला अन्तर्गत बाड़ेछीना-अलई-छानी मोटरमार्ग में शिशु मन्दिर के पास वाहन सं0 यू0के0 01टी0ए0 3315 मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन में कुल 07 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी, 01 व्यक्ति घायल तथा 05 व्यक्ति घटना स्थल से अपने घर चले गये जिन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आयी।
उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर अल्मोड़ा को जॉच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जॉच अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जॉच कर सुस्पष्ट जॉच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय अल्मोड़ा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

