उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारी सरकार ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों के भरण–पोषण व शिक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। अपने संकल्प को सिद्ध करते हुए आज ‘मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना’ के तहत महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, देहरादून की तीन छात्राओं को संस्थान की ओर से लिए गए शुल्क का चेक लौटाया गया।
भविष्य में भी संस्थान द्वारा इन छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कोरोना काल में जिन भी बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी उस कमी को तो कभी पूरा नहीं किया जा सकता परन्तु सरकार ऐसे बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हर तरह से उनके साथ है और उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी।

