उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लोक योजना अभियान “सबकी योजना – सबका विकास” के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में सम्मिलित हुए। पंचायत प्रतिनिधि हमेशा से ही आमजन और सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करते रहे हैं।
राज्य सरकार की ओर से ग्राम प्रधानों को कोरोना काल में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए 10 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि एवं जिलापंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने की घोषणा की गई है।