अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा युवाओं को नशे से बचाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “Youth Against Drugs” के अन्तर्गत दिनांक- 05.02.2022 को थानाध्यक्ष सल्ट गोविन्द सिंह मेहता मय पुलिस टीम के मरचूला बैरियर पर चैकिंग कर रहे थे दौराने चैकिंग एक व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त व्यक्ति के बैग के अन्दर *08.181 किग्रा अवैध गांजा कीमत 1,22,000रूपया बरामद कर थाना सल्ट में *मु0अ0सं0 09/22 धारा 8/20 NDPS अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
मोहित लकचौड़ा उम्र18 पुत्र अतुल कुमार निवासी ग्राम भीमनगर पो- कुंडेश्वरी काशीपुर
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट, गोविंद सिंह मेहता,
आरक्षी जबर सिंह,आरक्षी गुरमेज सिंह मोजूद रहे

