अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव 2022 का 10 मार्च को होने वाली मतगणना को पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 08.03.2022 को जिला अधिकारी बंदना सिंह एवं डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों/अन्य सुरक्षा बलों का उत्साहवर्धन के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
◆ मुख्य गेट पर केवल वही लोग प्रवेश करेगें, जिनके पास मतगणना स्थल में प्रवेश करने हेतु अधिकृत पास, ड्यूटी कार्ड अनुमति होगी।
◆ सभी सुरक्षा बल उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कतर्व्य का पालन करेगें।
◆ ड्यूटी के दौरान सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूरे मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे ।
◆ मतगणना केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत सम्बन्धित अधिकारी को अवगत करायेंगे ।
◆ मतगणना हेतु स्ट्रांग रुम काम्पलैक्स एचएम के आउटर कार्डन में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु 04 बैरियर स्थापित किये गये है।
1-बेस तिराहा आउटर बैरियर, 2- आईएचएम के मुख्य गेट से बेस तिराहे की ओर बैरियर (100 मीटर जीरो जोन बैरियर), 3- आईएचएम के मुख्य गेट से होली एन्जल तिराहा खत्याड़ी की ओर बैरियर(100 मीटर जीरो जोन बैरियर), 4- होली एन्जल तिराहा खत्याड़ी आउटर बैरियर
◆ नगर की निर्धारित यातायात व्यवस्था का स्वयं पालन करते हुए सम्मानित जनता से भी नियमों का पालन करवायेगें, जिससे मतगणना सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
◆ मतगणना केन्द्र पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे जिससे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके । कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा श्री राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री ओशिन जोशी सहित समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

