कुमाऊं के सुप्रसिद्ध अल्मोड़ा शहर आज इस गंदगी के ढेर में जी रहा है लोग बाजार में चलते समय नाक निचोड़ कर चल रहे हैं गंदगी का ये आलम है कि डेंगू मलेरिया आदि बिमारियों को कभी भी आमंत्रण दे सकता है एक ओर कोरोना महामारी के बीच जी रहे लोग पहले से ही डरे पड़े हैं दूसरी ओर ऐसा भयावह दृश्य जो एक सभ्य समाज के लिए दुःखद है क्यों ऐसी स्थिति बनी की सफाई कर्मचारियों को हरताल में जाना पड़ा अगर समय रहते समाधान ना निकले तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है कब समझेंगे इस राज्य के हुक्मरान मूलभूत सुविधाओं को आवश्कीय मानकर कमसे कम बिजली , पानी, सफाई जैसी महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं समस्या न बने इसके लिए प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि जन सामान्य को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

