मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित जनता दर्शन हॉल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में आज राज्य के 50 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। एक वर्ष से अधिक अवधि से लगातार कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ाई में हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी तथा अन्य समस्त कर्मियों द्वारा दिन-रात समर्पण एवं सेवाभाव के साथ सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी के सहयोग से हम राज्य में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए 31 जुलाई तक तैयारी पूरी करने में भी सफल होंगे।