खबर उतर प्रदेश के हरदोई जिले से है यहां से एक अजीबो गरीब खबर आ रही है यहां पर तब बड़ा बबाल हो गया जब किन्नरों की टीम ने विवाह मंडप पर आकर जबरदस्त हंगामा खड़ा किया और दुल्हे को अपने साथ उठा ले गए ऐसा दृश्य देखकर वहां उपस्थित सभी लोगों आवाक रह गये और नजदीक मेहमान इधर उधर हो गये सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला महमंद निवासी इसरान का निकाह मौलागंज निवासी एक युवती के साथ कई महीने पहले तय हुआ था। आरोप है कि निकाह को लेकर युवक आनाकानी करने लगा। बुधवार को युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत जब पुलिस से की, तो पुलिस के दबाव में युवक ने शादी के लिए हामी भर दी।गुरुवार को महमंद मोहल्ले में एक आवासीय परिसर में निकाह की तैयारी शुरू हो गई। बराती और जनाती भी पहुंच चुके थे। इसी बीच दो गाड़ियों में कन्नौज से लगभग दस से बारह किन्नर वहां पहुंच गए और उन्होंने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया सभी लोग देखते रह गए

