अल्मोड़ा देश के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया कि कल से कार्तिक मास का श्री गणेश होने जा रहा है यह मास पावन पवित्र मास है कल संक्रांति है इस दिन भगवान सूर्य नारायण की पूजा अर्चना की जाती है। साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में कर्नाटक और उड़ीसा में माता महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है, और उनसे यह प्रार्थना की जाती है कि आने वाले वर्ष में उन्हें पर्याप्त भोजन और माता लक्ष्मी का आशीष मिले। क्योंकि इस माह में दीपावली का पावन पर्व भी मनाया जाता है इसलिए इस माह में लक्ष्मी पूजन का महत्व और भी फलदाई होता है यह मास भगवान शिव को भी अति प्रिय है जिन लोगों के शिवार्चन श्रावण मास में छूट जाते हैं वो इस माह भगवान शिव शंकर जी का जलाभिषेक रूद्राभिषेक करते हैं जिससे मानव जीवन के संताप कम होते हैं साथ ही भगवान शिव शंकर जी की पूजा करने से धर्म अर्थ काम मोक्ष की प्राप्ति होती है इस माह शिव लक्ष्मी और विश्नु भगवान की पूजा अर्चना करने से दरिद्रता का नाश होता है घर पर लक्ष्मी का निवास रहता है धार्मिक लोग इस माह में ठंडे जल से स्नान भी करते हैं एकादशी पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा तपोनिष्ठ ब्राह्मण द्वारा कराते हैं इस माह में वारिस का होना अति शुभ माना जाता है नियमित गणेश जी को दुर्वा चढ़ाएं और सूर्य नारायण को जल चढ़ाएं भगवान शिव शंकर को वेलपत्री चढ़ाएं भगवान विष्णु को कदली फल चढ़ाएं विशेष लाभ रहेगा।इस पवित्र मास में मीट अंडा मछली खाना शास्त्र में वर्जित है शुद्ध एवं शाकाहारी भोजन करने से विशेष लाभ रहेगा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 1170 3908

