पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ‘प्यारी पहाड़न’ नाम से खुले एक रेस्टोरेंट पर आजकल बवाल मचा है. रेस्टोरेंट के नाम को देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति और पहाड़ी महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताए जाने से खड़ा हुआ ये विवाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मामले ने तब तूल पकड़ी जब इस रेस्टोरेंट की शुरुआत करने वाली लड़की को धमकाया गया और नाम बदलने को लेकर दबाव बनाया गया. जिसके बाद टीवी9 भारतवर्ष ने इस पूरे विवाद को समझने की कोशिश की और मामले की तय तक पहुंचा.
दरअसल कुछ दिन पहले 1 अगस्त को राजधानी देहरादून के कारगी चौक में ‘प्यारी पहाड़न’ नाम से एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया. इस स्टार्ट अप को शुरू किया एक 26 साल की युवा प्रीति मंडोलिया ने. प्रीति ने पहाड़ी संस्कृति और पहाड़ के खानपान को बढ़ावा देने के लिए रेस्टोरेंट शुरू किया है. लेकिन उद्घाटन के दिन ही इसके नाम को लेकर कुछ लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया. कुछ लोग रेस्टोरेंट पहुंचे और प्रीति को धमकाने लगे. प्रीति ने बताया कि वो इंजीनियर डिग्रीधारक है. कुछ समय बतौर इंजीनियर प्राइवेट जॉब करने के बाद उन्होंने हाल ही में अपने खुद का बिजनेस शुरू करने का सोचा. जिसके लिए उन्होंने परिवार की मदद से लोन लिया और रेस्टोरेंट का काम शुरू किया.