हल्द्वानी यहां से बड़ी खबर शराब के नशे में धुत्त एक युवक एक ऊंची दिवाल पर चढ़ गया और शारीरिक संतुलन बिगड़ जाने से गिर गया और मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार दमूवांढूंगा निवासी सन्नी उम्र 30 वर्ष पुत्र पदम बहादुर आज सुबह शराब के नशे में इधर—उधर घूम रहा था। कुछ ही देर में वह अपने घर से कुछ दूर एक मकान की ऊंची दीवार में जा चढ़ा। दीवार में बैठने के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे एक आवासीय परिसर में जा गिरा, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार मौत का कारण प्रथम दृष्टया नशे में हुई दुर्घटना ही दिखाई दे रही है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है वास्तविकता का पता लगा लिया जाएगा

