हल्द्वानी यहां से बड़ी खबर बस में बैठी महिला के गले से बदमाशों ने दिनदहाड़े मंगलसूत्र लूटा और वहां से भाग निकले । केमू स्टेशन हल्द्वानी में बस में बैठी महिला मुन्नी देवी जो बेतालघाट निवासी मुन्नी देवी के गले से मंगलसूत्र लूट कर ले गए। महिला द्वारा हल्ला मचाने पर लुटेरे भाग गए। जबकि रोडवेज चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहता है इतने भीड़-भाड़ इलाके में दिनदहाड़े महिला के गले से मंगलसूत्र झपट्टा मारकर ले गए बदमाश पुलिस को इसकी खबर तक नहीं लग पाई आए दिन रोज टप्पे बाज चोरी चैन स्नैचिंग लूट आदि की घटनाएं हो चुकी है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं उनको पुलिस का कोई डर नहीं है बेखौफ आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते रहे। लूटपाट की घटनाओं से आम जनता में दहशत और रोष व्याप्त है। ऐसी लापरवाही पर हर कोई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। एसपी सिटी डॉ० जगदीश चंद्र ने बताया शहर में हुए चोरी के मामलों के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्दी ही गिरफ्त में होंगे

